Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : बिना राशन-किरासन दिए ही कार्ड पर किया जाता है अंकित, लाभुक ने की शिकायत

अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह】 :-
प्रखंड के सहोडा गांव निवासी लाभुक चुनचुन कुमार ने प्रखंड आपूर्ति एवं जिला आपूर्ति कार्यालय में लिखित आवेदन देकर  सहोडा गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सियाशरण यादव के द्वारा राशन-किरासन नही देने की शिकायत की है। 


लाभुक ने बताया कि जब डीलर के घर राशन लाने जाते हैं तो पहले कार्ड रखकर राशन-किरासन चढ़ा दिया जाता है, और बाद में आने की बात कहकर टालमटोल किया जाता है।लाभुक ने बताया कि जुलाई, अगस्त महीना का भी राशन डीलर के द्वारा नही दिया गया है, और कार्ड पर जबरन लिख दिया गया। जब मैं दो महीने की राशन देने के लिए कहा तो कार्ड देकर कहा जाओ नही देंगे। लाभुक ने बताया दो तीन महीनों पर  डीलर द्वारा एक महीना वितरण किया जाता है, और जबरन कार्ड पर लिख दिया जाता है।


डीलर कहते हैं जहां जाना है जाओ एम को भी पैसा देते हैं, कुछ नही बिगडेगा। लाभुक ने बताया कि पूर्व में भी कई महीनों का राशन- किरासन डीलर द्वारा बगैर वितरण के ही कार्ड पर चढ़ा दिया गया है। अनुमंडलाधिकारी लखीन्द्र पासवान ने बताया कि शिकायत मिलते ही दोषी डीलर पर सख्त कारवाई की जाएगी।