Breaking News

6/recent/ticker-posts

दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को राजद प्रत्याशी उमेश सिंह करेंगे नामांकन




◆ हजारों की तादाद में शामिल होंगे समर्थक...
◆ महागठबंधन के सभी वरीय नेता भी होंगे शामिल...


पटना [अनूप नारायण] :
दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद के उम्मीदवार उमेश सिंह 30 सितंबर यानी सोमवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करने सिवान समाहरणालय पहुंचेगे। जहां से नामांकन करने के बाद वे अपने क्षेत्र के लोगों को संबोधित भी करेंगे। उमेश सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को उनका नामांकन होगा। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में नेता नहीं बेटा बन कर आए हैं। 

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मात्र एक ही संदेश है कि क्षेत्र की जनता सेवक चुने शोषक नहीं। विकास ही मुद्दा है। वह सभी समीकरणों को ध्वस्त करेंगे। क्षेत्र को अपराध मुक्त कराना उनका नारा है। कमीशन खोरी पर रोक लगेगी। 8 महीने में वे जनता को जगाएंगे। उमेश सिंह ने कहा कि इस बार जनता पूरी तरह से उनके साथ है। लोग किसी के प्रलोभन में नहीं आने वाले हैं। कुछ लोग वोट कटवा बनकर भी लोगों को बरगला रहे हैं। पर लोग जानते हैं कि उनका सच्चा हितैषी कौन है। सामाजिक न्याय के मसीहा लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव के सामाजिक न्याय के संदेश को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं।