Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : जर्जर सड़क से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी, सांसद को दिया गया आवेदन

अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के अलीगंज बाजार से दरखा गांव जाने वाली ग्रामीण काफी जर्जर अवस्था में है। सड़क में मोरंग व नुकीले पत्थर बाहर निकल आये हैं।जगह-जगह भयावह गड्ढे हो गये है, जिसमें हल्की बारिश होते ही पानी भर जाता है।


इससे वाहन चालकों खासकर बाइक सवार को काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है। कई  बाइक व साईकिल सवार गिरकर जख्मी हो जाते हैं।
समाजसेवी शशिशेखर सिंह 'मुन्ना', प्रसाद पंडित, बच्चू पंडित, मो. हासिम ने बताया कि गांव से बाजार जाने का मुख्य सड़क है। इसी रास्ते सैकड़ो छात्र- छात्राएं हाईस्कूल अलीगंज शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। जर्जर सड़क से राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पडता है। लोगों ने जमुई सांसद चिराग पासवान को आवेदन देकर सड़क बनाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क बीस वर्ष पहले ही मोरंग पत्थर से बना था, और आज तक इस ओर किसी जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नही दिया।खासकर बारिश के मौसम में राहगीरों व वाहनों के परिचालन में काफी दिक्कत होती है। लोगों ने अविलंब सड़क बनाने की मांग की है।