Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : श्रावण के तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में लगा शिव भक्तों का तांता

[गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) | धनन्जय कुमार 'आमोद'] :-

 प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर में श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर भी क्षेत्र के तमाम शिवालयों में शिव भक्तों का देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना को ले अहले सुबह से ही तांता लगा रहा। 


इस श्रावण मास के तीसरी सोमवारी पर क्षेत्र के गिद्धौर स्थित अति प्राचीन बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर, पंचमंदिर, बाबा विकटनाथ, त्रिपुरी सुंदरी मंदिर, रतनपूर शिवालय, गंगरा शिवालय, धोबघट शिवमंदिर, केवल शिव मंदिर, मौरा शिवालय, सेवा  शिवालय आदि क्षेत्र के तमाम मंदिरों शिवालयों में हजारों महिला पुरुष, शिवभक्तों को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक को लेकर भारी भीड़ देखी गयी। वहीं इस पावन श्रावण मास पर क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों ने त्रिलोकीनाथ भगवान शिव की आराधना कर परिजनों एवं क्षेत्र के लोगों के मंगलमयी जीवन की देवाधिदेव महादेव से कामना की।