Breaking News

6/recent/ticker-posts

सरकारी मास्टर जी को फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालना पड़ा महंगा, हो गए गिरफ्तार

मोतिहारी/बिहार : फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर गलत और अमर्यादित टिप्पणी और पोस्ट करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर है. ताजा मामला मोतिहारी से जुड़ा है जहां समुदाय विशेष की आस्था को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक को अरेस्ट किया है.

फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर समाज में गलत संदेश पहुंचाने वाले के ऊपर पुलिस की नजर है. मोतिहारी पुलिस ने संग्रामपुर प्रखंड के पूर्वी संग्रामपुर पंचायत में एक आरोपी के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस ने छौराहा प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक को फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट देखकर भड़के ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के ऊपर कार्रवाई को लेकर थाने में शिकायत की थी.

आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के संबंध में संग्रमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने सामाजिक माहौल को बिगड़ने का कोशिश किया है. इस आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.