Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में बोले योग शिक्षक रूपेश, शरीर को निरोग रखने की कला है योग


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड के बीआरसी मैदान में शुक्रवार को गायत्री परिवार के सदस्य लाल प्रसाद की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को शिक्षक रूपेश कुमार के द्वारा उपस्थित लोगों को योग कर योगाभ्यास कराया गया। शिविर को संबोधित करते हुए योग शिक्षक ने योग के बारे में बताया कि योग कर लोग निरोग व स्वस्थ रह सकते हैं । सिर्फ नियमित करने की आवश्यकता है। योग कर लोग असाध्य रोगों से भी मुक्ति पा सकते हैं । विद्वान शिक्षाविद श्री लाल प्रसाद ने कहा कि गायत्री योगपीठ द्वारा भी लोगों को रोज योग करने व औरों को कराने के लिए प्रेरित किया जाता है।


 उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से मानव मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा होता है। योग कर लोग खुश नजर आ रहे थे। पुरूषो के साथ महिलाओं में भी योग करने की काफी उत्साह दिख रही थी। मौके पर महेश कुमार, वेद प्रकाश, दिनेश कुमार, नरेश प्रसाद, सुनीता कुमारी, अर्चना मुर्मू , मुन्नी कुमारी,अंजली कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।