Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : सारेबाद पंचायत में वृद्धा पेंशन के लिए लगा शिविर, जन कल्याण में मुखिया दिखे सक्रिय


[न्यूज़ डेस्क | gidhaur.com] :-

जिले के सोनो प्रखंड़ अंतर्गत सारेबाद पंचायत के पंचायत सरकार भवन में एक दिवसीय वृद्धा पेंशन प शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सारेबाद पंचायत के मुखिया जुली देवी ने स्वयं की जिम्मेदारी लेकर आयोजन को सफल बनाया। शिविर में 200 आवेदकों ने अपना-अपना आवेदन भरकर पदाधिकारी को सौंपा। मुखिया श्री देवी ने बताया कि बुजुर्गों की निस्वार्थ भाव से सेवा करना मेरा दायित्व बनता है । कार्यपालक सहायक जीतेन्द्र कुमार के द्वारा यह जानकारी दिया गया कि 60 वर्ष के लाभुकों को 400 रुपए पर माह एवं 80 वर्ष के लाभुकों को 500 रुपए हर माह देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन  योजना के अंतर्गत हर गरीब तबके लोग भी लाभान्वित ही सकेंगे।


मौके पर मुखिया जुली देवी पति राजेश विश्वकर्मा, पर्यवेक्षक नवीन कुमार,पंचायत सचिव सोभी दास, कार्यपालक सहायक पंचायती राज जीतेन्द्र कुमार, पंचायत रोजगार सेवक रमेश कुमार,मनरेगा,विकास मित्र बासुदेव मांझी,व सभी स्टाफकर्मी व पंचायत प्रतिनिधि मिलकर एकदिवसीय वृद्धा पेंशन कार्यक्रम को सफल बनाया।
इनपुट - नीरज कुमार