Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : बालू का अवैध उत्खनन जारी, चांदी काट रहे हैं माफिया


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-  प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के सटे कैलाश डैम के आस-पास से बालु माफिया के द्वारा अवैध उत्खनन जारी है।सरकार के द्वारा अवैध उत्खनन पर रोक के बावजूद बालु माफिया की चाँदी कट रहे हैं।
रात तो छोड़िए, बालू माफिया रदिन के उजाले में अवैध उत्खनन कर इलाके में ऊँची कीमत पर बालु की बिक्री कर राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं।

ग्रामीण बताते हैं कि बालु का उपयोग ज्यादा पंचायतों में चल रहे विकास  काम में करवाया जा रहा है। पूर्व उपमुखिया अनिल यादव, सुदामा महतो ने बताया कि माफियाओं द्वारा बालु का अवैध भंडारण भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत जिला खनन पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी से भी की गई है। बावजूद इसके अवैध उत्खनन का ये सिलसिला नहीं थम रहा है। बालु माफिया के द्वारा बालु का अवैध उत्खनन कर बड़े -बड़े गडठे कर दिया गया है।जो बरसात के दिनों में खतरा हो सकता है।
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बालु का अवैध उत्खनन कर बालु बिक्री करने की शिकायत मिली है। छापेमारी कर बालु माफिया के खिलाफ कारवाई किया जाएगा।