Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिहार : इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 30 मार्च को, बोर्ड ने दी जानकारी


[न्यूज़ नेटवर्क | gidhaur.com] :-


बिहार बोर्ड कल यानि 30 मार्च को इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा।
बता दें कि इसकी जानकारी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति कर दी है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव व बोर्ड अध्यक्ष द्वारा परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की साइट biharboardonline.bihar.gov.in या bsebssresult.com पर दोपहर 1 बजे के बाद देख सकते हैं ।
बताते चलें कि बोर्ड द्वारा पहली बार परीक्षा परिणाम 43 दिनों पर दिया जा रहा है। चूकिं बोर्ड के 2007 में समायोजन होने के बाद प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता रहा है।  इस बार की परीक्षा दोनों पालियों में 6  से 16 फरवरी तक हुई थी ;और इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू किया गया था। इस बार के इंटर परीक्षा में लगभग 13 लाख 16 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।पिछले वर्ष 2018 की इंटर परीक्षा में 12 लाख के लगभग परीक्षार्थी 6 से 15 फरवरी तक चलने वाली 1384 केन्द्रों पर  परीक्षा में शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड में कुल 52 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे।
आर्ट्स में लगभग 63.12 कॉमर्स में लगभग 91.30 साइंस में लगभग 45 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे।
विदित हो वर्ष 2018 में ओ.एम.आर में आई गड़बड़ी के कारण इंटर के नतीजे 6 जून को घोषित किये गये थे ।
    
   इनपुट :-   (शुभम मिश्र,जमुई)