Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सार्वजनिक पुस्तकालय में हुआ सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन

मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कर माँ सरस्वती की पूजा-आराधना की गई...

गिद्धौर/न्यूज़ डेस्क (सुशांत सिन्हा) :
गिद्धौर स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय में रविवार को माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया.
मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कर माँ सरस्वती की पूजा-आराधना की गई. पुरोहित बिनय कुमार झा द्वारा पूजन-कार्य संपन्न कराया गया.
सार्वजनिक पुस्तकालय परिवार के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 1947 में इस पुस्तकालय की स्थापना की गई थी.
तब से अनवरत यहाँ माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.
इस आयोजन में हर वर्ष एक नई पीढ़ी जुड़ती जाती है जो पूरी गंभीरता से पूजा के कार्यक्रम आयोजित करती है.
पुस्तकालय के पुराने वरिष्ठ सदस्यों के दिशा-निर्देश में नई पीढ़ी के युवा एवं किशोरवय सदस्यगण पूरी तन्मयता से यहाँ सरस्वती पूजा का आयोजन करते हैं.
इस वर्ष सार्वजनिक पुस्तकालय की प्रतिमा श्याम आर्ट के मूर्तिकार श्याम पंडित द्वारा बनाई गई है.
रविवार को शुभ मुहूर्त पर कलश स्थापना किया गया.
मंगलवार को विधिवत हवन-पूजन के बाद स्थानीय त्रिपुर सुंदरी तालाब में प्रतिमा विसर्जित की जाएगी.
बता दें कि सार्वजनिक पुस्तकालय के भव्य सरस्वती पूजा कार्यक्रम के सफल आयोजन में जगमोहन विश्वकर्मा, विकास बर्णवाल, मनीष कुमार शर्मा, अमित रावत, निवास रावत, निशु, सूरज पंडित, आनंद पांडेय, प्रवेश कुमार, अभिषेक कुमार पांडेय, रमेश कुमार, उमेश कुमार, पिंटू, जीतेन्द्र कुमार झा, राजवंश केशरी, आशीष सिंह. संतोष पंडित, अभिषेक कुमार भारती, बादल झा सहित दर्जनों अन्य सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं.