Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : SSB द्वारा मुफ्त सिलाई मशीन व पोटैटो मशीन वितरित, लाभान्वित हुई महिलाएं

[सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह] :-
16वीं वाहिनि एसएसबी सिमुलतला ने क्षेत्र के गरीब महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मसीन वितरित किया। एसएसबी इंस्पेक्टर राजरूप ने कल्याणपुर पंचायत की भनरा गाँव के निवासी सविता देवी, कनोदि पंचायत के सिमुलतला गांव के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की ट्रेनर नीलम देवी, खुरंडा पंचायत के तारोन गाँव की रानी देवी, एवं सिमुलतला की सुनीता देवी को सिलाई मशीन देकर आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया। साथ ही रसोइया को घरेलू उपयोग के लिए सलाद, फल एवं सब्जी काटने के लिए दिनेश पांडे, गोदैया; उषा देवी, असहना; मंजू देवी, गादी टेलवा; रानी देवी, सिमुलतला को पोटैटो मशीन का वितरण किया गया।
इस दौरान इंस्पेक्टर ने लाभार्थियों को भविष्य में आजीविका में बढ़ोतरी के तकनीक बताए। साथ ही पत्रकारों को बताया कि विभिन्न सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे ग्रामीण जागरुकता के साथ अपने जीवन यापन में सुधार कर सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के योगदान से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और उनकी आजीविका में भी बढ़ोतरी होगी। मौके पर टेलवा पंचायत के मुखिया चन्द्रदेव यादव के साथ एसएसबी के दर्जनों जवान मौजूद थे।