गिद्धौर : Teacher's Day की धूम, कटा केक, मिले तोहफे और फूल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 5 सितंबर 2018

गिद्धौर : Teacher's Day की धूम, कटा केक, मिले तोहफे और फूल

[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]

बुधवार को शिक्षक दिवस पर जिलेभर में कार्यक्रमों की धूम रही और महान दार्शनिक व देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। एक ओर जहां समारोह आयोजित कर परंपरागत तरीके से शिक्षकों की चरण वंदना की गई, वहीं दूसरी ओर गिफ्ट व सेलेब्रेशन का दौर दिखा।
गिद्धौर के रतनपुर, कोल्हुआ, सेवा, गंगरा आदि  सभी सभी पंचायत स्थित सरकारी व गैर शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया।


 इसी कड़ी से जुड़े प्रखंड स्थित गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विद्यालय निदेशक अमर सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार होते हैं। अक्षर ज्ञान के अलावे बच्चों को सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ना शिक्षकों का कर्तव्य होना चाहिए । वहीं इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा डाॅ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। 
टीचर्स डे के मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक शिवेन्द्र रावत, सुजीत कुमार, संदीप रावत, काजोल सर, आरती उपाध्याय , निशा, निवेदिता शर्मा, काजल। कुमारी समेत विद्यालय के दर्जनों शिक्षकों सम्मानित किया गया।

वहीं प्रखंड स्थित महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल, विनोबा भावे पब्लिक स्कूल समेत विभिन्न कोचिंग क्लासेज में केक काटकर बच्चों ने शिक्षक को उपहार भेंट किए।
कुलमिलाकर शिक्षक दिवस पर गिद्धौर में उत्सवी माहौल देखा गया। गुरू और शिष्य की चली आ रही वर्षों पुरानी परंपरा पश्चिमी सभ्यता में ढलता नजर आया।

Post Top Ad -