Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : PM उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस व चूल्हे का हुआ वितरण

[सिमुलतला | बीरेन्द्र कुमार]

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत टेलवा पंचायत के लगभग दो दर्जन महिलाओं के बीच रसोई गैस एवं चूल्हे का वितरण किया गया। मां भवानी गैस एजेंसी ग्राहक सेवा केंद्र टेलवा बाजार द्वारा टेलाव ग्राहक सेवा केंद्र में वितरण मंगलवार को किया गया।  उक्त गैस वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सेवा ग्राहक केंद्र संचालक विनोद शाह के हाथों किया गया। इस संदर्भ में गैस प्राप्त करने वाली कुलसुम बीबी, आमिना देवी, उर्मिला देवी, रूबी देवी, अमृत बीवी, सबीना बीवी, महिलाओं ने गैस प्राप्त करने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि हम लोगों ने बचपन से आज तक हमेशा जंगल की लकड़ी एवं पत्तों को चुनकर रसोई में इस्तेमाल किया है, जब भी गैस पर खाना बनाने की चर्चा सुनती थी तो ऐसा लगता था जैसे यह सब बड़े घरानों एवं बड़े लोगों के सुख सुविधाओं का सामान है। यह हम गरीबों को नसीब कहां। लेकिन प्रधानमंत्री के इस योजना से हमारा यह भ्रम टूट गया।  उक्त कार्यक्रम में कैलाश दास, मुकेश यादव, ज्योतिष कुमार पंडा, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ