डायट गिद्धौर में 3 दिवसीय ‘वयम्’ महा-सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, विभिन्न जिलों से पहुंचे सदस्य - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

डायट गिद्धौर में 3 दिवसीय ‘वयम्’ महा-सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, विभिन्न जिलों से पहुंचे सदस्य

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 दिसंबर 2025, शनिवार : शनिवार को जमुई स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (DIET) गिद्धौर में तीन दिवसीय ‘वयम्’ (WAYAM) वार्षिक महा-सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीआईईटी के प्राचार्य डॉ. नवेद हसन खान तथा व्याख्याता सचिन कुमार भारती द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वयम् महा-सम्मेलन का आयोजन उत्साह और ऊर्जा के साथ किया जा रहा है। इसमें बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे वयम् सदस्य अपने अनुभव, कार्य-प्रयास, सीख तथा उपलब्धियों को साझा कर रहे हैं। यह वार्षिक सम्मेलन प्रतिभागियों को पारस्परिक सीख, कार्य-समीक्षा और आगामी वर्ष की रणनीति तय करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डायट के प्राचार्य डॉ. नवेद हसन खान ने कहा–
ऐसी गतिविधियाँ निरंतर होती रहनी चाहिए। हमें खुशी है कि वयम् के युवा समाज और समुदाय के प्रति जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं। आप सभी का प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

वयम्, आई-साक्षम का एलुमनाई संगठन है, जिसका उद्देश्य समाज के वंचित बच्चों एवं युवाओं की शिक्षा में भागीदारी बढ़ाना, उन्हें नेतृत्व क्षमता से सशक्त बनाना और एडू-लीडर्स के रूप में तैयार करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जी सकें।
सम्मेलन में जमुई, गया, मुंगेर, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर से आए लगभग 100 सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। सभी जिलों की एकजुट सहभागिता ने संगठन की सामूहिक शक्ति, विविधता और एकता को और मजबूती प्रदान की। कार्यक्रम के आगामी सत्रों में विभिन्न विषयों पर समूह चर्चा, अनुभव-विमर्श, कार्य-योजना निर्माण तथा नेतृत्व कौशल विकास पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Post Top Ad -