जमुई/बिहार। राष्ट्रीय लोक अदालत, जो 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली है, को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमुई के सचिव राकेश रंजन की अध्यक्षता में जिला के विभिन्न थानों के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी लोक अदालत को जन-जन तक पहुंचाने और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान सचिव ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि लोक अदालत से संबंधित नोटिसों की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित की जाए, ताकि संबंधित पक्षकारों की उपस्थिति न्यायालय में सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की सक्रिय भागीदारी लोक अदालत की सफलता की कुंजी है, क्योंकि नोटिस सर्विस का कार्य प्रमुख रूप से पुलिस थानों द्वारा ही संपादित किया जाता है।
इसके अतिरिक्त, प्रत्येक थाने में हेल्प डेस्क लगाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों की जानकारी देने तथा उन्हें अपने लंबित मामलों के निपटारे हेतु प्रेरित करने का निर्देश भी जारी किया गया। सचिव ने बताया कि लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए गश्ती वाहनों के माध्यम से घोषणाएं भी की जाएंगी ताकि अधिकाधिक लोग इस विशेष अवसर का लाभ उठा सकें।
बैठक में उपस्थित ट्रैफिक डीएसपी, डीएसपी मुख्यालय तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक चालान से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए एक प्रभावी रणनीति तैयार करने पर सहमति जताई। अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक संबंधी मामलों का निपटारा भी इस लोक अदालत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
सचिव ने पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रिय भूमिका ही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल दिशा प्रदान करती है, जिससे आम लोगों को त्वरित एवं सरल न्याय प्राप्त होता है।





