गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 दिसंबर 2025, शनिवार : यूको बैंक की गिद्धौर शाखा में शनिवार को लिंक फेल रहने से बैंकिंग सेवाएं पूर्णतः बाधित रहीं। अचानक सर्वर डाउन हो जाने के कारण जमा, निकासी और केवाईसी से जुड़े सभी कार्य ठप हो गए, जिससे बैंक आए उपभोक्ता भारी असहजता के बीच मायूस होकर लौट गए।
सुबह से ही लिंक फेल होने की जानकारी के बाद उपभोक्ताओं की लंबी कतार बैंक परिसर के बाहर तक लग गई। काफी देर इंतजार करने के बावजूद सेवा बहाल न होने से लोगों में नाराज़गी देखी गई।
शाखा प्रबंधक ललन कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई है, जिसका उन्हें खेद है। उन्होंने कहा कि पटना से पहुंचे टेक्नीशियन द्वारा सर्वर की जाँच की गई है और समस्या के समाधान का कार्य जारी है। प्रबंधक के अनुसार बैंकिंग सेवाएं सोमवार से सामान्य रूप से प्रारंभ कर दी जाएंगी।
इधर उपभोक्ताओं ने कहा कि पूरे दिन बैंक में बैठने के बाद भी उनका काम नहीं हो सका। कई लोगों ने बताया कि फीस, इलाज और व्यापारिक भुगतान जैसे जरूरी कार्य प्रभावित हुए। बैंक प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।





