जमुई : नारडीह गांव में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर केंद्रित विधिक जागरूकता शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 7 दिसंबर 2025

जमुई : नारडीह गांव में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर केंद्रित विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 7 दिसंबर 2025, रविवार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमुई के तत्वाधान में रविवार को जमुई प्रखंड के नारडीह गांव में एक महत्वपूर्ण विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2016 पर केंद्रित था, जिसका उद्देश्य समाज के अनुभवी एवं आदरणीय वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों, विधिक सहायता तथा उपलब्ध सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता सतीश प्रसाद तथा पारा विधिक सेवक अनुजा रंजनी द्वारा किया गया।

शिविर में उपस्थित महिला-पुरुष, बुजुर्ग एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता सतीश प्रसाद ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्होंने अपने अनुभव, परिश्रम और त्याग के बल पर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में उनकी देखभाल और सम्मान करना नई पीढ़ी का मूल नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि आधुनिक व्यस्तता और जीवनशैली की बदलती परिस्थितियों में कई बार बुजुर्ग उपेक्षा और असुरक्षा का अनुभव करते हैं, जो समाज के लिए चिंताजनक स्थिति है।

उन्होंने बताया कि नालसा की वरिष्ठ नागरिक योजना (2016) का मुख्य उद्देश्य उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित करना है। इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य, भरण-पोषण, चिकित्सा सुविधा, घरेलू सुरक्षा, आवास और पारिवारिक संरक्षण जैसे बिंदुओं पर विस्तृत प्रावधान किए गए हैं। यदि किसी वरिष्ठ नागरिक के साथ अन्याय या उत्पीड़न होता है या उन्हें भरण-पोषण से वंचित किया जाता है, तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न कानूनी विषयों पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिससे आम जनता अपने अधिकारों एवं कानूनी विकल्पों से परिचित हो सके। उन्होंने ग्रामीणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी और बताया कि मध्यस्थता प्रक्रिया (मेडिएशन) के माध्यम से कई मामलों का शांतिपूर्ण, त्वरित और कम खर्च में समाधान संभव है। ग्रामीणों को सलाह दी गई कि लंबी अदालती प्रक्रियाओं में उलझने के बजाय अधिक से अधिक मामलों के निपटारे हेतु लोक अदालत का लाभ उठाएँ।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे और उन्होंने विधिक जानकारी प्राप्त कर संतोष व्यक्त किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी तरह जनहित से जुड़े कई उपयोगी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। शिविर का समापन धन्यवाद ज्ञापन और वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के संकल्प के साथ किया गया।

Post Top Ad -