विधायक दामोदर रावत और श्रेयसी सिंह ने परिवार संग किया मतदान
गिद्धौर/जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को गिद्धौर सहित पूरे झाझा विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण एवं उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। झाझा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक दामोदर रावत ने अपने गांव गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत स्थित मतदान केंद्र पर परिवार सहित मतदान किया। उनके साथ पत्नी मीना देवी, पुत्र और पुत्रियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दामोदर रावत झाझा विधानसभा सीट से इस बार सातवीं बार चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने अब तक पांच बार इस सीट पर जीत दर्ज की है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने राजद के उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद को एक हजार से अधिक मतों के अंतर से हराकर विजय हासिल की थी। इस बार महागठबंधन की ओर से राजद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव को उम्मीदवार बनाया है। गिद्धौर क्षेत्र में मतदान के दौरान महिलाओं और युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिली। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें नजर आईं। मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर उत्साह चरम पर था।
वहीं, जमुई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक श्रेयसी सिंह ने गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत के नयागांव स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। अर्जुन अवॉर्ड विजेता अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह इस बार दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं और उन्होंने भी जनता से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। चुनाव आयोग के अनुसार, झाझा विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड 71.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जो इस क्षेत्र में अब तक का उल्लेखनीय आंकड़ा माना जा रहा है।
पूरे दिन शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। मतदाताओं का रुझान इस बार विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर केंद्रित दिखा। गौरतलब है कि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जनता एक बार फिर दामोदर रावत और श्रेयसी सिंह पर भरोसा जताती है या कोई नया समीकरण बनता है।





