जमुई जिले की चार विधानसभा में तीन सीटों पर एनडीए का दबदबा, चकाई में महागठबंधन का कब्ज़ा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

जमुई जिले की चार विधानसभा में तीन सीटों पर एनडीए का दबदबा, चकाई में महागठबंधन का कब्ज़ा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 14 नवंबर 2025, शुक्रवार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। जमुई जिले की चार विधानसभा सीटों जमुई, झाझा, सिकंदरा (सुरक्षित) और चकाई में से तीन पर एनडीए (NDA) ने मजबूत जीत दर्ज की है, जबकि चकाई सीट महागठबंधन (Mahagathbandhan) के हिस्से में गई। मतगणना के बाद पूरे जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई और विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों में जश्न का माहौल देखने को मिला।

झाझा में दामोदर रावत की छठी जीत
झाझा विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार दामोदर रावत (Damodar Rawat) ने छठी बार जीत दर्ज की। उन्होंने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को 4262 वोटों से हराया।

  • दामोदर रावत को कुल 1,08,317 वोट
  • जयप्रकाश नारायण यादव को 1,04,055 वोट

छठी बार मैथान में जीत दर्ज करते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न मनाया गया।

जमुई सीट पर श्रेयसी सिंह की प्रचंड जीत
जमुई विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने भारी अंतर से जीत हासिल की।

  • श्रेयसी सिंह को मिले 1,23,868 वोट
  • जबकि महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मो. शमशाद आलम को मिले 69,370 वोट

54,498 वोटों की जीत के साथ श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने अपनी मजबूत पकड़ का फिर एक बार परिचय दिया। उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया।
सिकंदरा (सुरक्षित) सीट पर एनडीए का कब्जा
सिकंदरा सीट से एनडीए समर्थित हम (सेक्युलर) के उम्मीदवार प्रफुल कुमार मांझी (Prafull Kumar Manjhi) ने जीत हासिल की।

  • मांझी को मिले 91,603 वोट
  • जबकि राजद उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी को मिले 67,696 वोट

23,907 वोटों के अंतर से मिली जीत ने एनडीए की ताकत को और मजबूत किया।

चकाई में महागठबंधन की जीत
चकाई विधानसभा सीट पर महागठबंधन समर्थित राजद की उम्मीदवार सावित्री देवी (Savitri Devi) ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह को हराया।

  • सावित्री देवी को मिले 80,357 वोट
  • सुमित कुमार सिंह को मिले 67,385 वोट

12,972 वोटों की जीत के साथ चकाई में महागठबंधन ने अपनी स्थिति कायम रखी।

जिले में जश्न का माहौल
परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर और विजय जुलूस निकालकर अपनी खुशी व्यक्त की। पूरे जिले में चुनावी रंगत देखने को मिली।

विजयी प्रत्याशियों ने दिया धन्यवाद
सभी विजयी उम्मीदवारों ने समर्थकों और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विकास और सुशासन के पथ पर निरंतर आगे बढ़ेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और एनडीए के सभी घटक दलों के नेतृत्व के प्रति आभार भी प्रकट किया।

Post Top Ad -