गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 10 अगस्त 2024, शनिवार : जमुई जिला के पूर्व जिलाधिकारी आईएएस डॉ. कौशल किशोर के पिता व बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के मार्गदर्शक मंडल सदस्य सिवान जिला निवासी ललितेश्वर कुमार राय अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गांव स्थित बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर पहुंचे।
यहां उन्होंने अति प्राचीन बाबा कोकिलचंद के पिंड स्वरूप का दर्शन पूजन किया। बाबा कोकिलचंद धाम में माथा टेका एवं मनोकामना भी मांगी। मंदिर न्यास समिति द्वारा सभी को बाबा कोकिलचंद स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र एवं बाबा कोकिलचंद साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि ललितेश्वर राय वर्ष 2016 से बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में हाजरी लगाने के साथ समय-समय पर पौधरोपण, सम्मान समारोह एवं मंदिर निर्माण हेतु सराहनीय सहयोग करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में सुबोध सिंह, उपेंद्र सिंह, उमा शंकर सिंह, चुन चुन कुमार, नीरज कुमार, गुड्डू कुमार, सुरेंद्र पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ