ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक, खुशनुमा माहौल में त्यौहार मानने की अपील

जमुई (Jamui), 6 नवंबर 2023, सोमवार : जिलाधिकारी राकेश कुमार (DM Rakesh Kumar) की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें दीपावली , काली पूजा एवं छठ पर्व को खुशनुमा माहौल में संपन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया।

डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली , काली पूजा एवं छठ पर्व को खुशहाली के वातावरण मनाएं। उन्होंने इस अवसर पर विधि व्यवस्था कायम रखने का निर्देश देते हुए कहा कि लाइसेंस लेकर प्रतिमा का अधिष्ठापन करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी छठ घाट की सफाई सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने कहा कि नदियों में अधिक गहराई वाले स्थानों पर निशान लगाने के साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को रखने , छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का निर्देशित दिया। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को शांति समिति की बैठक करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को सजग एवं सचेत रहने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पर्व के मद्देनजर सिविल सर्जन को अस्पताल में बर्न वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि आकस्मिकता की स्थिति में किसी प्रकार जान माल की हानि न हो इसका पुख्ता प्रबंध किया जाना चाहिए। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें ताकि कोई अनहोनी न हो।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन (SP Dr. Shaurya Suman), उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी , एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्र , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन समेत सभी बीडीओ , सीओ और थानाध्यक्ष बैठक में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ