Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : डीएम के निर्देश पर अग्नि कांड पीड़ित को मिला मुआवजा

जमुई (Jamui), 25 नवंबर : जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह सोशल मीडिया में तैरती सूचना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए अग्नि कांड में तबाह हुए परिवार को न सिर्फ मुआवजा देने का ऐलान किया बल्कि फौरी कार्रवाई करते हुए सम्बंधित जन को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधानों के अनुरूप आर्थिक सहायता के रूप में 9800 रुपये का चेक भी मुहैया करवाया। जिलाधिकारी के मानवीय संवेदना की चर्चा लोगों की जुबान बन गई है।

सर्वविदित है कि बीते दिनों खैरा प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी लालो मियां का परिवार अग्नि कांड से तबाह हो गया। यह सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से तैरने लगा। डीएम ने इसे गम्भीरता से लिया और इसकी सच्चाई को परखा।

अग्नि कांड की पुष्टि होने के बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधानों के अनुरूप आर्थिक सहायता राशि 9800 रुपये दिए जाने का ऐलान किया। 

जिलाधिकारी ने खैरा के राजस्व पदाधिकारी स्पर्श सौरभ को तय राशि का चेक पीड़ित परिवार को हस्तगत कराए जाने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर राजस्व पदाधिकारी स्पर्श सौरभ फतेहपुर गई और वहां पीड़ित परिवार के सदस्य को निर्धारित राशि का चेक हस्तगत कराया।

उधर मुआवजा राशि पाकर पीड़ित जन संतुष्ट दिखे। सम्बंधित परिवार ने डीएम के कार्यशैली की तारीफ की और उनके प्रति आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ