गिद्धौर : कुशल युवा कार्यक्रम के लिए हुआ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, युवाओं का होगा कौशल विकास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

गिद्धौर : कुशल युवा कार्यक्रम के लिए हुआ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, युवाओं का होगा कौशल विकास

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 फरवरी : बिहार के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु जमुई के धधौर स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया।

जिसमें गिद्धौर स्थित प्रखंड कौशल विकास केंद्र की ओर से कुल 20 अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया गया। इनमें 11 छात्र एवं 9 छात्राएं शामिल हैं।
कुशल युवा कार्यक्रम में बीएसडीसी गिद्धौर के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने वाले छात्रों में गौरव कुमार, बिट्टू कुमार, सतीश कुमार, लव कुमार, राजा राम माँझी, राजेश कुमार, सौरभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, छोटू कुमार, सचिन कुमार एवं बलराम कुमार शामिल हैं। वहीं छात्राओं में जीनत परवीन, हसीना खातून, मेंनका कुमारी, पूजा कुमारी, राधा कुमारी, ज्योति कुमारी, रविता कुमारी एवं आकांक्षा कुमारी शामिल हैं।
इस संदर्भ में बीएसडीसी गिद्धौर के मोबिलाइज़र अभिलाष कुमार ने बताया कि बिहार सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से कंप्यूटर, तकनीक एवं कौशल विकास हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इसमें योग्य लाभार्थी तीन माह का प्रशिक्षण ले सकते हैं।

Post Top Ad -