ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमीनी विवाद में जमकर चली लाठी-तलवार, एक ही परिवार के चार लोग जख्मी

 


Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :- थाना क्षेत्र के चौकीटांड गांव में भुमक विवाद में दबंगो ने एक ही परिवार के चार लोगों को मार पीट कर जख्मी कर दिया. इस घटना में परिवार के चारों सदस्य को गंभीर चोट आई है, और उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बुधवार अहले सुबह घटना को अंजाम दिया गया। घायल ओमप्रकाश साह, सरिता देवी, विक्रम साह, नागेश्वर साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव के ही एक पक्ष से हमारा जमीनी विवाद चल रहा था। उक्त पक्ष के लोग दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। बुधवार सुबह उक्त पक्ष के मनीर मियां, शमशेर मियां, बच्चू मियां सहित अन्य लोग हमारे घर पर आये और हमला कर दिया। उक्त सभी लोग लाठी तलवार से लैस थे और हमें जान से मारने का प्रयास कर रहे थे। इस घटना में ओमप्रकाश साह को सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है, जबकि सरिता देवी और विक्रम कुमार के सर में चोट आई है। वहीं, नागेश्वर साह के हाथ मे चोट आई है। हो हल्ला करने पर जब आसपास के लोग एकत्रित हो गए तब वह सब लोग भाग निकले। बाद में स्थानीय लोगों की सहायता से हमें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी छानबीन में जुट गई है। इधर सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।


#Khaira, #Crime, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ