गिद्धौर पुलिस ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में की गश्ती, कायम रखा शांति व्यवस्था - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 22 जुलाई 2021

गिद्धौर पुलिस ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में की गश्ती, कायम रखा शांति व्यवस्था

 


Gidhaur / गिद्धौर (धनञ्जय कुमार 'आमोद') :- कुर्बानी जज्बा, इखलास, वफादारी का पैगाम देने वाला पर्व बकरीद को लेकर गिद्धौर थानां क्षेत्र में पुलिस दल बल एक्टिव मोड में नजर आयी। बुधवार को प्रखंड के गिद्धौर, केतरुनवादा, बरदघटटा, धनियाठीका, मौरा, कैराकादो आदि गांव में स्थित मस्जिद पर जाकर नियमित गश्ती जारी थी। इसके अलावे शांति व्यबस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष अमित कुमार कर निर्देश पर एस आई मनोज सिंह अपने दलबल के साथ मोर्चे पर डटे नजर आए । उन्होंने प्रखंड भर के मुस्लिम भाइयों से कोरोना संक्रमन को देखते हुए शोशल डिस्टेंश के साथ अपने -अपने घरों में नमाज अदायगी करने की बात कही। इधर, बकरीद को लेकर प्रखंड के तमाम मस्जिदों एवं ईदगाहों में दंडाधिकारी रीता कुमारी, गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार, अवर निरीक्षक मनोज सिंह, बिनोद प्रसाद, ए एस आई नित्यानंद सिंह द्वारा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की मुस्तैदी से तैनात कर विधि व्यवस्था एवं शोशल डिस्टेंश के नियमो पर भी कड़ी नजर बनाए हुए थे। इसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाईन्स में अनुरूप बकरीद मनाने की अपील भी की गई।



Post Top Ad