गिद्धौर : बहियार में मवेसी को लगा तेज बिजली का झटका, मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 23 June 2021

गिद्धौर : बहियार में मवेसी को लगा तेज बिजली का झटका, मौत

Gidhaur / गिद्धौर (धंनजय कुमार 'आमोद' ) :-

गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के नयागांव मंडल टोला बहियार में बिजली के तेज झटके से एक मवेशी की मौत हो गई। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बहियार से गुजरने वाले 440 बोल्ट की विद्युत तार की स्थिति वर्षों से जर्जर रहने के कारण पिछले कुछ दिनों से ट्रांसफॉर्मर के सपोर्टिंग इस्टेक में करन्ट आने की शिकायत मिल रही थी । बहियार में बीरेन्द्र यादव के पुत्र अजय यादव के मवेशी चाराने के क्रम में इसकी चपेट में आ गये और तेज झटके के करंट से तत्क्षण मवेशी की मौत हो गई।

स्थानीय निवासी व भोजपुरी गायक मिथलेश यदुवंशी ने बताया कि कई बार विभाग के अधिकारियों को जर्जर तार के मरम्मतीकरण की शिकायत की गई थी, लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो सकी। ऐसे में अब भी विभाग सचेत नहीं हुआ तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। 

इधर, मवेशी की मौत के बाद स्वामी अजय यादव ने मुआवजे की मांग की है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha

Post Top Ad