Barahat / बरहट (न्यूज़ डेस्क) :/
थाना क्षेत्र में आम लोगों को लॉक डाउन का अक्षर सह पालन कराने हेतु सोमवार की देर शाम बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि प्रखंड के सभी जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर पाड़ों,खादी ग्राम,गुगुलडीह,नुमर,सभी जगहो पर घूम-घूम कर फ्लैग मार्च के माध्यम से आम लोगों को यह संदेश दिया गया कि इस कोरोना महामारी को लेकर आप बेवजह सड़क पर नहीं चले और ना किसी को चलने की सलाह दें बिना काम का किसी भी व्यक्ति को 12:00 बजे के बाद लॉकडाउन के दौरान सड़क पर पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि अनावश्यक नहीं अपने घर से निकलने का कोशिश करें और मास्क लगाना अति आवश्यक समझे।बिना मास्क का कोई भी व्यक्ति पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना भी देना पड़ेगा।इसलिए सरकार आप लोगों को सजग कर रही है आप लोग सचेत हो जाएं ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।इस फ्लैग मार्च में बरहट थाने पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लोग मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Barahat, #Administration, #GidhaurDotCom
Social Plugin