Jamui/जमुई (विजय कुमार) :- जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत अमारी पंचायत के प्लस टू हाई स्कूल डूमरकोला में मुखिया मनोरमा देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । आयोजित ग्राम सभा में पंचायत भर के लगभग सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ग्राम सभा में मौजूद पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए मुखिया मनोरमा देवी ने कहा कि पंचायत का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है , और मेरे द्वारा हमारे पंचायत का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य रहा है । वहीं, पंचायत सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम सभा में सभी वादों के महत्वकांक्षी योजनाओं को चयन किया गया है , ताकि सरकार के लक्ष्य के अनुसार कार्य को सफल किया जा सके। इस सभा में मौजूद मुखिया मनोरमा देवी , पंचायत सचिव अजय कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक रवि कुमार, वार्ड सदस्य राखी देवी , सीता देवी, प्रह्लाद राम, बॉबी देवी, सुरेंद्र कुमार, नवल कुमार मंडल, रूबी देवी, रीना देवी, आशा देवी, वार्ड सचिव रतन कुमार, राम कृष्णा यादव, माधव कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार मंडल, अशोक तांती, दिनेश राम सहित वार्ड सदस्य वार्ड सचिव एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Meeting, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ