गिद्धौर : कारीगरों ने शुरू किया मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

गिद्धौर : कारीगरों ने शुरू किया मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण

1000898411

 

PicsArt_01-21-01.20.41

【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- गिद्धौर प्रखंड में सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। विभिन्न जगहों पर कारीगरों के द्वारा प्रतिमा निर्माण का काम किया जा रहा है। पिछले वर्ष के अपेक्षा इस बार ज्यादा प्रतिमाएं बनाई जा रही है। हालांकि पूजा में अभी एक माह का समय बचा हुआ है। लेकिन विभिन्न पूजा समिति के सदस्य अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। कई पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा निर्माण के लिए ऑर्डर भी दिए जा चुके हैं। गिद्धौर के पँचमन्दिर, गायत्री मन्दिर के समीप मूर्ति कलाकार के द्वारा प्रतिमा निर्माण किया जा रहा है।

फिलहाल, प्रतिमा को आकार देते हुए कलाकारों के द्वारा मिट्टी का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रतिमा को सूखने के बाद उसपर रंगाई-पुताई का काम शुरू होगा। मूर्ति कलाकारों ने बताया कि इस बार एक हजार से लेकर चार हजार रुपए तक की प्रतिमा शामिल है। गिद्धौर के चिन्हित चार जगहों पर लगभग एक हजार प्रतिमाएं बनाई जा रही है। गौरतलब हो कि, बसन्त पंचमी आगामी 16 फरबरी को है, जिस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी।



Post Top Ad -