सोनो/Sono News :- प्रखंड के पैरामटिहाना पंचायत के खपरिया राजस्व गांव में आगामी रबी फ़सलो के लिए मिट्टी नमूना संग्रह किया गया। कृषि समन्वयक राजेश कुमार पंडित द्वारा बताया गया कि किसानों द्वारा रासायनिक उर्वरको का अंधाधुंध प्रयोग किया जा रहा है, जिसके कारण उनका आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। लागत मूल्य में वृद्धि देखी जा रही है। साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी क्षीण होती जा रही है। फसलों में रोग एवं हानिकारक किटपतंग का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इसकारण किसानों के खेती से होने वाले शुद्ध लाभ में कमी हो रही है। कृषि समन्वयक ने यह भी बताया कि संग्रह किये गए मिट्टी के नमूनों को जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इसके बाद किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड मुहैया कराया जाएगा, जिसके अनुसार किसान अपने खेत मे जरूरत के अनुसार अनुसंशित मात्रा में ही उर्वरक का उपयोग करेंगे। मौके पर वार्ड सदस्य साबिर अंसारी ने बताया कि किसानों को किसी भी फसल को लगाने से पहले अपने खेत की मिट्टी की जांच करा लेनी चाहिए और जांचोपरांत प्राप्त मृदा स्वास्थ्य कार्ड में अनुसंशित उर्वरक का ही अपने खेत मे उपयोग करना चाहिए ।
मौके पर किसान सलाहकार मनोज यादव स्थानीय किसान वसीर मियां, तौफीक अंसारी, नौसाद अंसारी और अन्य स्थानीय किसान मौजूद थे।
#Sono, #Agriculture, #GidhaurDotCom
Social Plugin