गिद्धौर : राजश्री गैस एजेंसी के वाहन की ठोकर से बच्चा घायल, इलाजरत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 20 October 2020

गिद्धौर : राजश्री गैस एजेंसी के वाहन की ठोकर से बच्चा घायल, इलाजरत

Gidhaur News (गिद्धौर) :-  गिद्धौर स्थित राजश्री इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के वाहन की ठोकर से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मौरा पंचायत के बन्धौरा गांव की बताई जाती है। 

प्रत्यक्षदर्शियों से एकत्रित जानकारी के अनुसार,  बन्धौरा गांव निवासी संतोष पांडेय के 05 वर्षीय पुत्र सुन्दरम पांडेय को गाड़ी की ठोकर से गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने बताया कि, गैस एजेंसी वाहन के चालक  वाहन को तेज रफ्तार से चला रहा था, जिसके कारण घटना घटित हुई है। वहीं , घटना के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा घायल बच्चे को बेहतर इलाज हेतु  गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।



अस्पताल सूत्र द्वारा सामाचार सम्प्रेषण तक बच्चे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, वहीं उक्त गांव में गैस एजेंसी प्रबंधन पर इस तरह की घटनाओं को लेकर आलोचनाओं की बौछार हो रही है। 

Post Top Ad