Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिग ब्रेकिंग : ICC T-20 वर्ल्ड कप टला, नई तारीख का हुआ एलान


Sports News :-

आईसीसी ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Counsil) की बैठक में इस शीर्ष टूर्नामेंट को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। आईसीसी के इस फैसले के बाद अब नवंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाएगा। गौरतलब है कि दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी की वजह से कई सारी दिक्कतें हो रही हैं,साथ ही लोगों की सुरक्षा भी एक बड़ा मसला है।

- एक साल आगे बढ़ा वर्ल्ड कप -

आईसीसी के फैसले के अनुसार अब इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप एक साल बाद यानि 2021 में अक्तूबर और नवंबर के महीने में खेला जाएगा। इसकी वजह से लगातार तीन साल आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा। बता दें, ICC के टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन जहां हर दो साल पर होता है, वहीं वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन चार साल में एक बार।

- बदल गयी वर्ल्ड कप 2023 की तारीख -

बता दें, पुराने कैलेंडर के मुताबिक 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में नौ फरवरी से 26 मार्च तक होना था,लेकिन अब इसके समय में बदलाव कर दिया गया है।
फिलहाल ICC की तरफ से इन तीनों टूर्नामेंट के आयोजन स्थल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ