Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो में एंटीजन किट से कोरोना जांच शुरू , 54 का लिया गया सैंपल


Sono News (किशोर कुणाल) :- सोनो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एंटीजन किट के द्वारा कोरोना जांच प्रारंभ हो गया है। शनिवार को 24 व रविवार को 30 कोरोना लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया। इस बाबत प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का ने बताया कि एंटीजन किट के द्वारा जांच में भी संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों का गले व नाक से स्वाव लिया जाता है। किट के माध्यम से रिजल्ट आधे घंटे में ही मिल जाता है, लेकिन विभागीय निर्देश के अनुसार मरीजों को रिजल्ट की जानकारी बाद में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन के साथ ही कोविड हॉस्पिटल में भी रखा जाएगा। जिस पॉजिटिव मरीज के यहां होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं होगी, उसे कोविड हॉस्पिटल में एडमिट किया जाएगा। होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घरों पर पर्चा चिपकाया जाएगा व उन्हें दवा की किट उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रत्येक दिन उसकी जांच की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ