Breaking News

6/recent/ticker-posts

अफवाहों से परेशान सेवा के मुखिया, जनधन खाते की बजाय मुखिया से पैसे लेने पहुंचे ग्रामीण

सेवा/गिद्धौर : गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत में गलतफहमी की बात सामने आ रही है। आपके विश्वसनीय gidhaur.com को सूचना मिली कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जहाँ सरकार सभी से घरों में रहने का आग्रह कर रही है वहीं सेवा पंचायत के मुखिया परमेश्वर पंडित के घर गांववासियों की भीड़ जुट रही है। ऐसे में मामले की जानकारी लेने के लिए हमने मुखिया परमेश्वर पंडित से फोन पर बात की।

उन्होंने बताया कि गांव में किसी ने यह अफवाह उड़ा दिया कि मुखिया द्वारा सभी को 500-500 रुपये की राशि दी जा रही है। इस वजह से सभी गांववासी मेरे घर आने लगे। उन्हें समझाया गया कि जनधन योजना के तहत महिलाओं के खोले गए बैंक खातों में रुपये सरकार द्वारा सीधे भेजे जा रहे हैं।
इसके बावजूद भी कुछ अन्य लोगों के उकसावे पर गांववासी अनर्गल टीका टिप्पणी भी कर रहे हैं। जबकि सेवा पंचायत में मेरे द्वारा कई विकास कार्य निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ किये गए हैं।

बता दें कि gidhaur.com जल्द ही सेवा पंचायत के मुखिया परमेश्वर पंडित से सीधी बातचीत कर उनसे और भी जानकारियां लेकर आपके पास आएगा।

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लें : https://www.youtube.com/gidhaurlive