Breaking News

6/recent/ticker-posts

जाप के छात्र नेता का ऐलान : कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस नहीं लाया गया तो अन्न जल त्याग दूंगा

पटना : - जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोटा में फसे छात्रों को कोरोना का जाँच कराकर सकुशल उनको बिहार लाने की मांग उठाई। विशाल ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि बढ़ने से छात्रों के मेस बन्द है, राशन एवं पैसा खत्म है, वो मानसिक तनाव की स्थिति में है।
भाजपा विधायक अनिल सिंह द्वारा 15 अप्रैल को आदेश संख्या 256 के माध्यम से अनुमंडला अधिकारी से आदेश प्राप्त कर अपने पुत्री को कोटा से लेकर आते हैं, फिर बाकी बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार क्यो किया जा रहा है। सरकार यदि पहल करे तो जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव द्वारा 50 बस दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार 72 घन्टो के अंदर  कोटा में फसे छात्रों को वापस बिहार लाने की पहल नही करती है तो छात्रों के पीड़ा को ध्यान में रखकर मैं भी अन्न जल का त्याग कर दूंगा।