सोनो : डॉ. परवाज़ करेंगे एक माह तक कोरोना के संदिग्धों की निःशुल्क जांच, उपचार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 23 मार्च 2020

सोनो : डॉ. परवाज़ करेंगे एक माह तक कोरोना के संदिग्धों की निःशुल्क जांच, उपचार

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना का कहर अब विश्व के 190 देशों में मौत का तांडव कर रहा है। यहां तक की सूबे में एक कोरोना पोसिटिव मरीज के मौत से सत्ता भी सकते में आ गयी है। ऐसे में जमुई जिले के जाने-माने चिकित्सक डॉ. एम. एस. परवाज़ ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
डॉ. परवाज़ ने gidhaur.com से बातचीत के क्रम में बताया है कि परवाज़ स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड  द्वारा आगामी एक माह के लिए वैसे  लोगों के लिए अपने द्वारा खोल दिये हैं जो बाहर से अपने प्रदेश लौटे हैं। ये लोग जमुई जिले के किसी भी हिस्से के हो सकते हैं। अस्पताल द्वारा नि: शुल्क जांच सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगा, साथ ही दवाई भी उपलब्ध कराई जायेगी।

। डॉ. परवाज़ ने बताया कि जनहित में जारी हुए सरकारी आदेश और लॉक डाउन भी कोरोना को मात देने में सहायक सिद्ध होगा। ऐसे में ये मेरे दायित्व बनता है कि जमुई जिले में लोगों की नि:शुल्क जांचकर उन्हें मदद पहुंचाकर इस महामारी के दर्द को कम करने में अपना योगदान दें।

Post Top Ad -