Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधरोपण, कोरोना से भी किया जागरूक

जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम हेतु साईकिल यात्रियों का 15 सदस्यीय की टीम  शहर के विभिन्न वार्डो में साईकिल रैली कर नागरिकों को स्वच्छ रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। साईकिल यात्रियों के नियमित पर्यावरण संरक्षण हेतु रविवारीय 219 वाँ यात्रा के क्रम में 30 पौधा रोपन शगुन वाटिका परिसर एवं आस पास निजी जमीन पर किया।
इस अवसर पर यात्रा का नेतृत्व करते हुए विवेक कुमार ने बताया, कोरोना वायरस से डरने की नहीं, सजग रहने की जरूरत है। कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इसका बचाव भी काफी सरल है हमें नियमित रूप अपने हाथ एक घण्टे के अंतराल में अच्छी तरह साफ करना चाहिये। अपने निवास स्थल के आस पास साफ-सफाई करना चाहिए। अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। यदि जरूरत नहीं हो तो किसी भी भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करें एवं सावधान रहने की सलाह दें। यदि ग्रामीण कस्बों में इस बीमारी से ग्रसित संदिग्ध रोगी मिले तो इसकी तुरंत सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें अथवा उस रोगी को तुरंत स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करवाएं।
सदस्य हरेराम कुमार सिंह द्वारा बताया गया इस तरह का महामारी आस पास गंदगी एवं पर्यावरण प्रदूषण से ज्यादा पनपता हैं इसके लिए हमें अपने आस पास साफ सफाई नियमित करना चाहिए स्वच्छ वातावरण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।
मौके पर सदस्य संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, विनय कुमार तांती, रंधीर कुमार, शैलेश भारद्वाज, सचिराज पद्माकर, शेखर कुमार, लड्डू मिश्रा, शेषनाथ राय, अजीत कुमार, राजीव कुमार, सुधांशू सिंह, शुभम सिंह, अनुज कुमार तथा बलबंत सिंह मौजूद थे।