ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बिहार - गोपालगंज जिले के सांसद ने सिलिंडर की किल्लत को लेकर संसद में उठाई मांग


27 NOV 2019

रिपोर्ट\ राहुल कुमार
गोपालगंज में इन दिनों गैस सिलिंडर की भारी किल्लत से लोग परेशान है। जिसको देखते हुए  गोपालगंज के सांसद  डॉ. अलोक कुमार सुमन ने आज संसद में समस्या से झेल रहे जिला वासियो की परेशानी को लेकर संसद में आवाज़ उठाया।

 उन्होंने ने सदन कहा   की हमारे संसदीय क्षेत्र में गैस की आपूर्ति पूर्ण रूप से नहीं हो रही है। जिसके कारण  महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। यहॉ की महिलाओं को मजबूरन लकड़ियों पर खाना बनाना पड़ रहा है ।आगे उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते यह मांग करता हूँ कि जल्द से जल्द गैस सिलिंडर की आपूर्ति करवाई जाये, और गैस सिलिंडर सप्लाई करने वाली कम्पनियों को निर्देश दिया जाये की वहाँ गैस सिलिंडर की सप्लाई समय से करे  जिससे वहाँ  के स्थानीय लोगों को गैस की किल्लत नहीं झेलनी पड़े।