दर्शकों को काफी लुभा रही है ऋतिक और टाइगर की फिल्म 'वॉर', दूसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में कायम है जलवा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

दर्शकों को काफी लुभा रही है ऋतिक और टाइगर की फिल्म 'वॉर', दूसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में कायम है जलवा



18 0ct 2019

 16 दिन पहले रिलीज हुई  ऋतिक और टाइगर की फिल्म 'वॉर', का धमाल 16 वें  दिन भी जारी है। इस फिल्म ने सारी फिल्मों को पछाड़ ते हुए नए रिकॉर्ड्स बनाए है, और रणबीर कपूर की फिल्म संजू को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है, तो वही आमिर खान की फिल्म धूम 3 को भी पछाड़ने की तैयारी में है।
अब तक इस फिल्म ने 280 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ऐसे में यह फिल्म कितने करोड़ के कलेक्शन पर जाकर रुकेगी, यह कहना बहुत ही मुश्किल है।

 फिल्म वॉर ने दूसरे हफ्ते में भी अपनी कमाई का जलवा जारी रखा है, और सिनेमाघरों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यही कारण है कि दूसरे हफ्ते में भी इस फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में आने पर मजबूर किया है, और बेहतर प्रदर्शन करते हुए अभी तक इस फिल्म ने 271 करोड रुपए कमा लिए हैं।





 फिल्म वॉर दर्शकों में खासकर युवा वर्ग को काफी पसंद आ रही है, क्योंकि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक्शन करते हुए नज़र आ रहे है।यही कारण है की लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे है। एक्शन के आलावा इस फिल्म के गाने भी काफी अच्छे है। कुल मिलकर कहा जाये, तो इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।



हिंदी भाषा के अलावा इस फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया है, और हिंदी की तरह दूसरी भाषाओं में भी फिल्म जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में इन दोनों भाषाओं और हिंदी वर्जन को मिलाकर इस फिल्म ने 284 करोड़ 20 लाख रुपए कमा लिए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी की  फिल्म कब तक अपना जलवा कायम रख पाती है।   

Post Top Ad -