सोनो : अपराधियों ने शिक्षक पर चलाई गोली, बाल-बाल बचें - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

सोनो : अपराधियों ने शिक्षक पर चलाई गोली, बाल-बाल बचें

सोनो  (न्यूज़ डेस्क):- Edited by-Abhishek.

मंगलवार को नक्सल प्रभावित व सुदूरवर्ती चरकापत्थर थाना क्षेत्र के  प्राथमिक विद्यालय बाबाथान के समीप अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक पर गोली चलाई जिसमे वो बाल बाल बचे।


 प्राथमिक विद्यालय बाबा थान  में अज्ञात अपराधी शिक्षक मुकेश कुमार को खोज रहे थे। इस क्रम में पहले रसोइया से पुछताछ किया। पुछताछ के बाद दो घंटे से विद्यालय के चारो ओर घूम रहे थे। अपराधियों ने बच्चों से पुछा कि मुकेश सर कौन है और फिर मुकेश कुमार से मिला कहाँ के रहने वाले मास्टर साहब। मुकेश सर ने जबाब दिया था कि ताँरबाक के रहने वाले हैं। अपराधियों ने मुकेश सर को विद्यालय से बाहर आने को कहा था परंतु जब नकार दिया तब अपराधियों ने गोली चला दी। अपराधियों की पहली गोली नहीं चला इसी बीच मुकेश सर बच्चों के बीच होते हुए भागने मे सफल रहे और अन्य शिक्षकों ने चरकापत्थर सीआरपीएफ को फोन कर दिया। सीआरपीएफ ने शिक्षक श्री मुकेश को बचाने में सफल रहे और सही सलामत उन्हें घर पहूँचा दिया। सीआरपीएफ ने अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला रहे हैं।
इस घटना ने साफ कर दिया कि क्षेत्र में नक्सलियों व अपराधियों का बोलबाला है। विद्यालय में मे शिक्षा देने वाले गुरु जी को भी नक्सली व अपराधी छोड़ने को तैयार नही हैं।
विचारणीय बात यह है कि क्या बच्चों के भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक भय मुक्त होकर एक बेहतर और उज्ज्वल देश का निर्माण कैसे कर सकते हैं।

Input - (मदन शर्मा, सोनो)

Post Top Ad -