पटना, प्रियंका प्रसाद
17 OCT 2019
पटना : छठ को बिहार का महापर्व माना जाता है। और हर बिहारी के घर में छठ का व्रत किया जाता है। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने बिहार के सभी सरकारी सेवकों यानि अधिकारियों और कर्मियों को इस महीने की 25 तारीख तक वेतन भुगतान करने का फैसला लिया है। आपको बताये की दीपावली और छठ को लेकर बिहार सरकार ने यह आदेश जारी किया है । वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी अपर मुख्य सचिव ,सभी विभागाध्यक्ष, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी डीएम, सभी एसपी और सभी कोषागार पदाधिकारी को यह आदेश दिया है।
अपने आदेश में वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने कहा है कि दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन भुगतान 25 तारीख को करने का निर्णय लिया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव नें निर्देश दिया है कि अक्टूबर माह के वेतन भुगतान करने के लिए अग्रिम तैयारी पूरी कर लें, ताकि राज्य के सरकारी कर्मियों को 25 अक्टूबर को ही वेतन का भुगतान किया जा सके।
छठ को बिहार में प्रमुख पर्व माना जाता है, चार दिनों तक चलनेवाले इस महापर्व की तैयारी एक महीने पहले से ही शुरू कर दी जाती है। जिसमे पैसो की जरुरत पड़ती है। ऐसे में सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को इस माह 25 अक्टूबर को ही वेतन देने का सरकार ने जो फैसला लिया है, यह बहुत सराहनीय है। इससे सरकारी नौकरी करनेवाले बिहार के लोग ख़ुशी - ख़ुशी छठ पर्व मन पाएंगे।