भारत गांधी और जोया खान ने फिल्‍म 'जब प्‍यार हो जाला' के लिए कराया फोटो शूट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

भारत गांधी और जोया खान ने फिल्‍म 'जब प्‍यार हो जाला' के लिए कराया फोटो शूट

मनोरंजन [अनूप नारायण] :
लेखक निर्देशक ब्रज भूषण की अपकिमंग फिल्‍म 'जब प्‍यार हो जाला' की तैयारियां इन दिनों जोर - शोर से मुंबई में चल रही है। इसी बीच फिल्‍म की लीड कास्‍ट भरत गांधी और जोया खान का फोटो शूट मुंबई में कराया गया है। इस फोटो शूट में भारत और जोया की केमेस्‍ट्री शानदार नजर आ रही है, यही वजह है कि फोटो शूट कि कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया में भी आ चुका है, जो खूब वायरल हो भी हो चुका है।
सिद्धि विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म 'जब प्‍यार हो जाला' को लेकर अभिनेता भारत गांधी को काफी उम्‍मीदें हैं। वे इस बारे में क‍हते हैं कि यह फिल्‍म मेरे करियर के लिए काफी अहम है, क्‍योंकि इसकी कहानी मुझे बेहद पसंद आई है। साथ ही ब्रज भूषण जैसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। यह मेरे लिए बेहद उत्‍साह जनक है। वे नये लोगों को फिल्‍म में मौका देते हैं और उससे स्‍मूथली काम भी करवा लेते हैं। उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस‍लिए मैं फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटेड हूं। अभी फिल्‍म के लिए हमारा फोटो शूट हुआ है, जिसे जोया और मैंने खूब इंजॉय किया।
वहीं, जोया खान ने भी फोटो शूट को यादगार अनुभव बताया और कहा कि यह हमारी फिल्‍म की शुरूआत है। इसका आगाज बेहतरीन हुआ है। उम्‍मीद है फिल्‍म भी लोगों को खूब पसंद आयेगी। फिल्‍म में हमारी और भारत गांधी की केमेस्‍ट्री दर्शकों को खूब पसंद आयेगी, क्‍योंकि हम दोनों के बीच एक पॉजिटिव वेब है और अच्‍छी अंडरस्‍टेंडिंग बन रही है।
फिल्‍म की कहानी पर अभी तो कुछ बात नहीं कर सकती है, लेकिन इतना कह सकती हूं कि फिल्‍म बेहद अच्‍छी होने वाली है। 
आपको बता दें कि सिद्धि विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशन के बैन रही भोजपुरी फिल्म 'जब प्यार हो जाला' के निर्माता प्रगति धीरज सिन्‍हा और निर्देशक ब्रज भूषण हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला है। गीतकार - संगीतकार विनय बिहारी हैं। सिनेमेटोग्राफर त्रिलोकी चौधरी हैं। फिल्‍म की शूटिंग दिवाली के बाद की जाएगी ।

Post Top Ad -