17 OCT 2019
समस्तीपुर : दलसिंहसराय के केवटा में आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने गई 4 चार साल की बच्ची की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई । इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने जमकर बवाल किया। बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों ने केंद्र की सेविका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दलसिंहसराय-विद्यापति नगर सड़क को केवटा के अम्बेडकर विद्यालय के पास जाम कर दिया। और मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे पुलिस को लोगों ने भगा दिया।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को खराब खाना खिलाया जाता है, जिसके कारण ही बच्ची की मौत हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
जानकारी के मुताबिक केवटा के वार्ड संख्या 4 के रहने वाले विश्वनाथ राय की चार साल की पुत्री प्रियंका कुमारी उर्फ मोनी पास के ही आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 120 में पढ़ने गयी थी. जिसके बाद सेंटर पर ही बच्ची अचानक बेहोश हो गयी। जिसके बाद सेविका अनिता देवी और सहायिका रीता कुमारी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।