पटना (अनूप नारायण) :
राधे कृष्णा मेट्रो सिटी होम्स के प्रबंध निदेशक संजय प्रताप सिंह ने अनूठे ढंग से स्वतंत्रता दिवस समारोह व रक्षाबंधन का आयोजन किया। सर्वप्रथम गोला रोड स्थित राधा कृष्णा मेट्रो सिटी होम्स के प्रांगण में उनके द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को देश प्रेम जात पात धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लेने की शपथ दिलाई गई
दोपहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया .पॉलिथीन का बहिष्कार करने की अपील की गई इसके बाद वहां पर लगाए पेड़ो को राखी बांधकर उनको बचाने का संकल्प लिया गया संध्या कालीन सत्र में मानव श्रृंखला का आयोजन कर लोगों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया गया. आयोजित समारोह में 2000 से ज्यादा लोगों को पेड़ व जूट के थैले भी बांटे गए
आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह फ्रेडस आफ बिहारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा विनय कुमार सिंह बिहारी भैया. पटना ग्रीन हाउसिंग के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार सिंह बबलू समाजसेवी शैलेश कुमार सिंह नीतीश सिंह कछवाह.
अरनव मीडिया के अनूप नारायण सिंह डीएवी के शिक्षक एसके सिंह प्रोफेसर सदन नारायण सिंह राणा सिंह सुधीर सिंह शिव कुमार सिंह प्रवीण कुमार राजेश कुमार राम लखन यादव राम भजन यादव अवध किशोर सिंह अजय सिंह कन्हैया सिंह दामोदर सिंह अखिलेश सिंह अरविंद सिंह बांके प्रसाद गुप्ता मोनू जी दीपू सिंह सुरेंद्र सिंह समेत हजारों की तादाद में गणमान्य लोग उपस्थित थे।