चकाई : प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास की हुई शुरुआत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

चकाई : प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में स्मार्ट क्लास की हुई शुरुआत


चकाई (श्याम सिंह तोमर) :-

चकाई बाजार स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय चकाई में उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत स्मार्ट क्लास का विधिवत उद्घाटन चकाई की विधायक सावित्री देवी ने फीता काटकर किया। 

वहीं छात्रा सुरभि प्रांजल, अंशु प्रिया,ज्योति कुमारी, करीना कुमारी  द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया. इसके सभी आंगतुकों का स्वागत विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा बुके देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सावित्री ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लग्न और मेहनत ही सफलता का  मूल मंत्र है. वही स्मार्ट क्लास में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों का भी ब्यौरा मौजूद शिक्षकों से लिया। राजद युवा नेता प्रो0 विजय शंकर यादव ने कहा कि आज के भौतिकवादी दौर में बच्चों के लिए शिक्षा को ग्रहण करने के लिए स्मार्ट कक्षा काफी सुगम और सरल मार्ग है। 
श्री यादव ने शिक्षकों की मेहनत के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने कहा कि बिहार के सुदूर देहात में भी गांव गांव तक बेहतर शिक्षा विकल्प को सरलता पूर्वक पहुंचाना सरकार का संकल्प है ।

उन्नयन बिहार योजना के तहत विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की व्यवस्था किया है। बच्चें इस क्लास के माध्यम से किसी भी बिषय को आसानी से सचित्र समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय बस्तु को बार बार अध्ययन से बेहतर समझ देखने से होती है। विद्यालय में स्मार्ट कक्षा के उदघाटन से छात्र छात्राओं में काफी खुशी देखी गई।
इसके अलावा विधायक द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के टॉपर छात्रा रानी कुमारी, रचना कुमारी, सोनी कुमारी, निशा कुमारी, रिया कुमारी, मेहरून निशा, नेहा कुमारी, आसफी परवीन, प्रियंका कुमारी, प्रियम कुमारी, रवीना कुमारी, सोनम कुमारी, पम्मी कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशी कुमारी  को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर राय, राजद नेता बालमुकुंद राय, शिवनारायण यादव, कृष्ण गोपाल साह, विद्या केशरी एवं विद्यालय के शिक्षक शिव प्रसाद कुशवाहा, मनोज कुमार मंडल, इंद्रदेव किस्कु, कांति कुमार, प्रकाश कुमार, अरुण कुमार यादव, कविता कुमारी, डेजी कुमारी सुमन, स्मिता कुमारी, वीना कुमारी, उषा कुमारी, कंचन कुमारी, सोनू कुमारी, संजय कुमार राय सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Post Top Ad -