जमुई : बोर्ड के बैठकोपरान्त नहीं मिला प्रस्ताव प्रपत्र, पार्षद ने व्यक्त की नाराजगी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 24 जुलाई 2019

जमुई : बोर्ड के बैठकोपरान्त नहीं मिला प्रस्ताव प्रपत्र, पार्षद ने व्यक्त की नाराजगी

[gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क] :-
नगर परिषद में हर माह होने वाले बोर्ड की बैठक के बाद प्रस्ताव प्रपत्र नहीं मिलने से नाराज आधा दर्जन पार्षदों ने बुधवार को नप के सभागार में अपनी नाराजगी जाहिर की। नाराज वार्ड पार्षदों ने बताया कि बोर्ड की बैठक होने के बाद बैठक में लिए गए प्रस्ताव से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराना नियमों का उल्लंघन है।


पार्षद फिरोज आलम उर्फ डिसू, अफरोज आलम, मुर्शीद आलम, विपिन कुमार ने बताया कि यह परंपरा नगर परिषद में करीब दो साल से चल रही है। जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग के नियमानुसार बैठक होने के 72 घंटे के अंदर सभी पार्षदों को बैठक में लिए गए निर्णय से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करा दिया जाना चाहिए। बैठक में शामिल पार्षद ने कहा कि बैठक के बाद प्रस्ताव प्रपत्र नहीं मिलने से योजनाओं में घालमेल की आशंका बनी रहती है। पूर्व में कई योजनाओं में घालमेल हुई है। बैठक में शामिल वार्ड-02 के पार्षद देवी कुमारी ने कहा कि बोर्ड की बैठक के बाद जब प्रोसेडिग की कॉपी मांगी जाती हैं तो अधिकारी द्वारा आनकानी करते हैं। पार्षदों ने कहा कि जब से वे लोग पार्षद बने हैं, तब से आज तक उनलोगों को प्रस्ताव प्रपत्र की कॉपी नहीं दी गई है।

Post Top Ad -