चकाई [इनपुट डेस्क] :
जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत चकाई थाना पुलिस ने वर्षो से फरार लाल वारंटी जहांगीर उर्फ जाकिर मियां एवं जगरनाथ यादव को मोरयाडीह गांव से गिरफ्तार किया.
जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जल्ला रेड्डी के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत चकाई थाना पुलिस ने वर्षो से फरार लाल वारंटी जहांगीर उर्फ जाकिर मियां एवं जगरनाथ यादव को मोरयाडीह गांव से गिरफ्तार किया.
वही बीरेंद्र वर्मा को बरदघटी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापेमारी अभियान में चकाई इंस्पेक्टर चंदेश्वर पासवान, सब इंस्पेक्टर रंजीत रंजन एवं विश्वमोहन झा सहित पुलिस बल शामिल थे.
Social Plugin