लक्ष्मीपुर : कोहबरबा-झाझा मार्ग पर बने ब्रेकर से राहगीरों को होती है परेशानी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 18 जून 2019

लक्ष्मीपुर : कोहबरबा-झाझा मार्ग पर बने ब्रेकर से राहगीरों को होती है परेशानी


लक्ष्मीपुर (प्रवीण कुमार मंडल) :-
लक्ष्मीपुर कोहबरबा से झाझा जाने वाली सड़क पर दर्जन भर से अधिक ब्रेकर बना दिया गया है। विगत तीन माह पहले जिनहरा बैंक ऑफ बडौदा के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक की हुई मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा इस तरह का कार्य किया गया है। सिर्फ जिन्हरा और सोंदिपी में 15 से अधिक ब्रेकर बनाए गए हैं। 


ग्रामीणों की माने तो,  न्यायालय का आदेश स्पष्ट है कि किसी भी सड़क पर ब्रेकर नहीं बनाया जाय। लेकिन इस नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। प्रसव कराने के लिए वाहन से जाने वाले महिलाओं को भी हिचकोले का शिकार होना पड़ता है।


यहां यह बता दें कि, उक्त मार्ग से कई वरीय अधिकारियों के वाहनों का भी आवागमन होता है, बावजूद इसके किसी ने भी इस पर ध्यान देना उचित नहीं समझा। यदि अनावश्यक जगहों पर से ब्रेकर न हटाया गया तो किसी भी अप्रिय घटना से कतई इनकार नहीं किया जा सकेगा।

Post Top Ad -