गिद्धौर : अग्निपीड़ितों को मिले PM आवास योजना का लाभ, वार्ड सदस्य ने की मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 21 अप्रैल 2019

गिद्धौर : अग्निपीड़ितों को मिले PM आवास योजना का लाभ, वार्ड सदस्य ने की मांग


गिद्धौऱ डॉट कॉमन्यूज़ डेस्क 】:-

गिद्धौऱ प्रखंड के घनी आबादी वाले पतसंडा पंचायत के छतरपुर गाँव में अगलगी के शिकार हुए अग्निपीड़ितों को पीएम आवास योजना का लाभ देने लिए पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य सह प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के सचिव डब्लू पंडित ने पत्र लिखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से इसकी मांग की है। 

अपने लिखे पत्र के माध्यम से वार्ड सदस्य डब्लू पंडित ने अधिकारियों से कहा कि बीते 16/03/2019 को छतरपुर ग्राम निवासी गणेश यादव एवं मुकेश यादव के यहां गैस सिलेंडर फट जाने से भीषण आग लगी थी परिणामतः  घर के साथ साथ घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया था। इस आपदा के कारण उनका परिवार भुखमरी के दहलीज पर खड़ी हैं। अग्निकांड से बेघर हुआ यह परिवार फिलहाल नव. प्राथमिक विद्यालय छतरपुर के एक कमरे में किसी तरह अपना सिर छुपा रहा है।
दिनांक 17/04/2019 अपने पत्रांक संख्या 03 के माध्यम से गिद्धौऱ बीडीओ को लिखे गए इस पत्र की प्रतिलिपि अंचलाधिकारी, प्रखंड प्रमुख  तथा जमुई डीएम को भी दी गयी है। जिसमें  वार्ड सदस्य ने बरसात के पूर्व उक्त पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना उपलब्ध कराने की मांग की।
इधर , वार्ड सदस्य के इस पहल से अग्निपीड़ित परिवार के आंखों में उम्मीद की किरण दिख रही है।

Post Top Ad -