गिद्धौर : सप्ताह भर गुल रहेगी बिजली आपूर्ति, जानिए कब और क्यूँ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 21 अप्रैल 2019

गिद्धौर : सप्ताह भर गुल रहेगी बिजली आपूर्ति, जानिए कब और क्यूँ

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

जमुई जिले के विभिन्न हिस्से में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहे इसको लेकर विभाग काफी तेज गति से कार्य कर रही है। हर पावर स्टेशन पर बिजली संबंधित समस्याओं का निदान भी किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार से लेकर आगामी एक सप्ताह तक गिद्धौऱ प्रखंड क्षेत्र में दोपहर 1:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रखी जायेगी। इस बीच पोल एवम् जर्जर तार बदलने का कार्य किया जाएगा। 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार ने बताया कि कई जगहों पर तार जर्जर हो गए हैं, जिसे बदलने के लिए इस समय पर तकरीबन 3 घंटे बिजली बाधित रखी जायेगी। 21 अप्रैल से आगामी एक सप्ताह तक गिद्धौऱ के अलावे चकाई प्रखंड में भी दोपहर 1:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक बिजली गुल रखी जायेगी। पोल और तार बदलने के काम मे एक सप्ताह के बाद गिद्धौऱ एवम चकाई प्रखंड के लोगों को नियमित रूप से बिजली मिल सकेगी।

Post Top Ad -